श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री दिनेश सीताराम जी शर्मा

श्री दिनेश शर्मा पिता श्री सीताराम जी शर्मा, मूल निवासी ग्राम टीही तहसील महू, जिला इन्दौर.।

पूज्य पिताजी का जन्म दिनांक 18 मार्च 1943 को देवास जिले के क्षिप्रा ग्राम में हुआ. दादाजी उस समय क्षिप्रा ग्राम में नाकेदार के पद पर कार्यरत थे, नाके बंद होने के बाद उन्हें अपने ही गाँव टीही के पास श्रीखंडी गाँव में शिक्षक का पदभार मिला और वहीं से वे सेवानिवृत्त हुए।


1955 से 1960 के समय में जूनी इन्दौर में किराये के मकान में रहते हुए अलग अलग नोकरी करते हुए पिताजी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई की  तभी दादाजी ने बहुत साहस कर राज मोहल्ला में एक प्लाट खरीदा और इस पर घर बनाने के लिए स्वयं काम कर सहयोग किया. ये वो समय था जब राज मोहल्ला इन्दौर का कोना माना जाता था, यह मकान  टीही गाँव वालों के लिए एक मिसाल बना कि जब किसी गाँव वाले का इन्दौर में प्लाट नहीं था जब मारसाब का मकान था.।

पिताजी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई और उच्च शिक्षा के लिए वे इन्दौर आए जीवन के शुरू से ही आप आत्मनिर्भर रहे और अपने स्कूल, कालेज की पढ़ाई के साथ साथ कभी वैद्य खयाली रामजी के यहाँ नोकरी की कभी अखबार बांटने का काम कर तो कभी आईसक्रीम बेच कर अपनी छोटी छोटी आमदनी से अपने पिता का सहयोग किया 

इन्दौर के क्रिश्चियन कालेज से बी. काम. और आगे खंडवा के एस. एन. कालेज से एम. काम. की डिग्री हासिल की।

पहली सरकारी नौकरी मध्यप्रदेश शासन में सिंचाई विभाग में खंडवा में लगी और इस नौकरी के साथ साथ आपने बैंक की परीक्षा दी और भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के पद से अपनी दूसरी और आखिरी सरकारी नौकरी की शुरुआत की।

बैंक में और परिवार में वे अपनी सुन्दर हस्तलिपि के कारण बहुत प्रसिद्ध हुए.।

अपनी कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा से आप को जल्द ही एक सफल मेनेजर के रूप में प्रदेश की कई शाखाओं में अपनी सेवा देने का अवसर मिला.

बैंक में रहते हुए अपने कुशल व्यवहार से कई सफल व्यवसायी, अफसर, नेता, अभिनेता और समाज के लोगों में अपनी अलग पहचान बनाईं ।

बैंक में वे जादूगर के नाम से भी प्रसिद्ध हूए क्योंकि जादूगर आनंद के साथ आपने जादू के वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूरोप के देशों की यात्राएं की और अपने देश में भी बैंक के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियों से सभी को अचंभित किया.. 

जीवन में अब एक ठहराव सा आने लगा और तभी बैंक ने आपको फिर एक नई चुनौती के लिए चुना वह शुरुआत थी बैंकों के कम्प्यूटरीकृत करने की.. इसके लिए आपको कई महीने हैदराबाद स्थित बैंक के ट्रेनिंग सेंटर में रहकर कंप्यूटर की भाषाओं को सिखने का मौका मिला और बाद में जोनल आफिस, भोपाल में सिनीयर मेनेजर के पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश की पहली 26 शाखाओं को कम्प्यूटर से जोड़ा।

अपने पूरे जीवन में कई उपलब्धि हासिल करते हुए योग, अध्यात्म और पर्यावरण के लिए भी बहुत रुझान रहा ।

योगी के रूप में नियमित रूप से प्रातः 4 बजे ठंडे पानी से स्नान करने के बाद आसन करना फिर बगीचों मे जाकर हास्य क्लबों की स्थापना करना और जिम्मेदारी से उन्हें संचालित करना उनका शौक था ।

अध्यात्म के क्षेत्र में विपश्यना को आधार बना कर स्वयं कई 10 दिवसीय कोर्स जिसमें से एक गुरु जी श्री सत्यनारायण गोयनका जी के साथ कुछ 20 दिवसीय और कुछ 45 दिवसीय कोर्स पूरा कर ध्यान के चरम पद को हासिल किया साथ ही कितने ही लोगों को विपश्यना का मार्ग बता कर उनका उद्धार किया.

पर्यावरण के लिए सदैव प्रकृति के साथ ही रहना और जो कुछ भी प्रकृति से मिले उसे वापस लोटाने के उद्देश्य से काम करना, इसी कोशिश में 6 अप्रैल 2015 को आप ने अपनी आँखें, त्वचा के साथ अपनी सम्पूर्ण देह वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु इन्दौर मेडिकल कॉलेज को सौंप दी और कई लोगों के लिए एक मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया.

अपने जीवन की गागर में सम्पूर्ण सागर को समेट कर उनके सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति के हृदय में अपनी छाप छोड़ने वाले हमारे पूज्य पिताजी को हम अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं! 

नर्मदे हर 

अश्विन, अनुपमा, अक्षय शर्मा


---------------------------------

Dinesh chandra sharma

श्री नारायणराव जी पगारे

 स्व श्री नारायणराव जी पगारे
 पिता स्व. श्री रामभाउ जी पगारे
जन्मतिथि :- सन - 1911
पुण्यतिथि :- 07/09/1985 (जन्माष्टमी तिथि)
गौत्र :- कौशिक
आप का जन्म टाकली बड़गांव के प्रतिष्ठित पगारे परिवार में हुवा था। माता नाम सौ. सरस्वती देवी था। आप अपने पिता के मजले पुत्र थे।

श्री प्रहलाद राव पगारे

स्व. श्री प्रहलाद राव जी पगारे
     पिता स्व. श्री नारायण राव जी पगारे
जन्मतिथि :- 02/02/1928
पुण्यतिथि :- 18/02/ 2006 (पंचमी तिथि)
गौत्र :- कौशिक
जीवन परिचय :- आप का जन्म टाकली बड़गांव के पगारे परिवार में हुवा था । माता का नाम अनुसुइया देवी था। आप अपने पिता के इकलौते पुत्र थे एवं आप की पांच बहने थी ।

श्री अमृत लाल सीताराम चौकडे़


स्वर्गीय श्री अमृत लाल चौकडे़

जन्मतिथि *०९-०३-१९२७* -  पुण्यतिथि *19-०१-२०१७*।
आप खरगोन जिले की राजगढ़ तहसील के छोटे से ग्राम पाडल्या करही के मूल निवासी हैं । इनके पिता श्री सीताराम जी चौकडे़ प्रधान अध्यापक तथा माता प्यारी बाई है । इनकी पत्नी श्रीमती बसंती देवी चौकड़े है । यह ज्येष्ठ पुत्र थे ।

श्रीमती बसंती अमृतलाल चौकड़े

जन्म- बसंत पंचमी सन् 1935 और मृत्यु 11अक्टूबर सन् 2013.

मेरी सासू जी श्रीमती बसंती चौकड़े का जन्म मोखल गांव खंडवा के श्री नारायण राव उपाध्याय एवं दुर्गा देवी की पुत्री के रूप में हुआ ।आप का विवाह श्री अमृतलाल  चौकड़े के साथ हुआ। पति की अल्प आमदनी में 8 सदस्यों से भरे पूरे परिवार का पालन पोषण पूरी संजीदगी से किया।

श्री बाबूलाल गंगाधर उपाध्याय

श्री बाबूलाल गंगाधर उपाध्याय।

निमाड़ के छोटे कस्बे साटकुर में गंगाधर जी उपाध्याय के परिवार में 01-01-1938 को जन्म हुआ। उस समय के जमीन जायदाद से बड़ा सम्पन्न परिवार था कईं मकान थे गाँव में। बड़ा परिवार था, 4 भाई 3 बहने ।
शैक्षिक असुविधाओं के बीच पिताजी ने आगे की पढ़ाई कसरावद बड़वानी से की। फिर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे , बिलासपुर से आरम्भ हुआ सफर कांटाफोड़ कन्नौद और फिर देवास से रिटायर हुए। 

श्रीमती कृष्णा बाबूलाल जी उपाध्याय

 

श्रीमती कृष्णा बाबूलाल उपाध्याय

माताजी का जन्म 03 नव 1946 आँवला नवमी को हुआ था, नानाजी मुरलीधर जी पूरे और नानीजी श्रीमती दमवंती पूरे के घर पालसूद में भरापूरा परिवार 2 भाई 3 बहने , माँ सबसे वरिष्ठ सन्तान थीं।  पालसूद हमारे नानाजी का पुश्तेनी गांव था ।  माँ की बचपन की यादों में मण्डलेश्वर भी बहुत बसता था जहाँ वो गर्मी की छुट्टियों में भाई बहनों के साथ नर्मदा जी का आनन्द लेते थे । 

श्री सुंदरलाल जी पगारे


श्री सुंदरलाल जी पगारे 

पिता श्री गेंदालाल जी पगारे
जन्म दिनांक :- सन 1922
पुण्य तिथि :- 30/05/1994  (जेष्ठ,कृष्ण पक्ष सत्तमी)

  गोत्र :- कौशिक 
 आपका जन्म प्रतिष्ठित पगारे परिवार में टाकली बड़गांव पश्चिमी निमाड़ में हुआ था आपके पिता का नाम गेंदालाल जी पगारे, उनके पांच पुत्र और दो पुत्रियां है पुत्रों में आप सबसे बड़े पुत्र थे आपको पूरा गांव मोटा भाई के नाम से जानता है

श्रीमती उमा विश्वनाथ प्रसाद जी सोहनी

 

श्रीमती  उमा सोहनी

पिता - पूज्य स्वर्गीय सुन्दर लाल जी पगारे

पति- श्री विश्वनाथ प्रसाद जी सोहनी (खलघाट), रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सिचाई विभाग, हरियाणा.

जन्म तिथि- 16 फरवरी, 1939.( फागुन वदी 2/1995.

पुण्यतिथि- 12 जनवरी, 2019( पोष सुदी सप्तमी, शनिवार). 

गौत्र- वत्स.

श्रीमती प्रभा कैलाशचंद्र जी सोहनी


श्रीमती  प्रभा पति श्री कैलाशचंद्र जी सोहनी बमन गांव कसरावद। 

 पुण्य तिथि * जेष्ठ कृष्णा तीज 31 मई 2010           गोत्र वच्छ 
माता  जी  बड़गांव के प्रतिष्ठित पगारे परिवार के श्री सुंदर लाल जी प गारे की पुत्री है आप हंसमुख और सरल स्वभाव की थी आप के 1 पुत्र डॉ संजय सोहनी का असामयिक निधन हुआ आपकी बेटी निधि का खंडवा के शुक्ला परिवार के श्री  अनादि जी शुक्ला से विवाह संपन्न हुआ है।