स्व. श्री प्रहलाद राव जी पगारे
पिता स्व. श्री नारायण राव जी पगारे
जन्मतिथि :- 02/02/1928
पुण्यतिथि :- 18/02/ 2006 (पंचमी तिथि)
गौत्र :- कौशिक
जीवन परिचय :- आप का जन्म टाकली बड़गांव के पगारे परिवार में हुवा था । माता का नाम अनुसुइया देवी था। आप अपने पिता के इकलौते पुत्र थे एवं आप की पांच बहने थी ।
आप ने युवा अवस्था मे उच्चशिक्षा प्रप्तकर पटवारी ट्रेनिंग करके आप ने नोकरी न करते हुवे पिता के साथ विस्तृत कृषि भूमि का कार्य भार सम्भाला आप का कर्म क्षेत्र बड़गांव रहा। आप ने संयुक्त परिवार में रहके परिवार को संगठित रखा। आप के तीन पुत्र एवं तीन पुत्रिया क्रमश 1) स्व साधना श्याम बिल्लौरे भोपाल ,2) श्रीमती वंदना अरुण उपाध्याय मुम्बई , 3) स्व. सुधीर पगारे मुम्बई , 4) श्री दिलीप पगारे सनावद , 5) श्री प्रदीप पगारे बड़वाह , 6) श्रीमती अर्चना राजेश चौरे मुम्बई ।
प्रेषक :दिलीप पगारे,
सनावद
-----------------------------------------
prahlad rao pagare
No comments:
Post a Comment