जन्म सन 1901 में तिथि से पौष माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
स्वर्गवास दि. 08-06-89 तिथि - पंचमी ज्येष्ठ की शुक्ल पक्ष
गौत्र कश्यप
आप खरगोन के मूल निवासी थे। खरगोन शहर के जमीदार मोहल्ले में मुरली मनोहर मन्दिर नाम से एक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है। वहाँ के पुजारी पण्डित नत्थू लालजी शुक्ल, जो कि भागवत कथा वाचक के नाम से जाने जाते थे, के तीन लड़के और एक लड़की थी।नारायणराव जी उनके मंझले पुत्र थे। इनका जन्म सन 1901 में, तिथि से पौष माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हुआ था। माता का नाम श्रीमती नथी बाई था।