श्रीमती उमा सोहनी
पिता - पूज्य स्वर्गीय सुन्दर लाल जी पगारे
पति- श्री विश्वनाथ प्रसाद जी सोहनी (खलघाट), रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सिचाई विभाग, हरियाणा.
जन्म तिथि- 16 फरवरी, 1939.( फागुन वदी 2/1995.
पुण्यतिथि- 12 जनवरी, 2019( पोष सुदी सप्तमी, शनिवार).
गौत्र- वत्स.
जीवन परिचय- आपका जन्म पिता श्री सुन्दर लाल जी पगारे और माता आदरणीय सुशीला बाई की ज्येष्ठ पुत्री रुप में टाकली बड़गांव के यशस्वी पगारे परिवार में हुआ. आपका विवाह खलघाट के सोहनी परिवार के श्री विश्वनाथ प्रसाद जी सोहनी के साथ 16 जून, 1955 में हुआ. आपके एक पुत्र- डाक्टर यज्ञ दत्त सोहनी और दो पुत्रियां - सो. दिव्या पति श्री मुकेश जी गीते सनावद और सो. दीप्ति पति श्री मनोज जी शर्मा सोनीपत हरियाणा हैं.
आप सदा उत्साह और सकारात्मकता से ओतप्रोत रहती थीं. आपके हसमुख और मिलनसार स्वभाव के कारण आप अपने 80 वर्षों के जीवनकाल में जहां भी रहीं चाहे वो खलघाट हो, भाखड़ा - नंगल, चंडीगढ़ या इन्दौर हर स्थान पर स्वजनों से आदर स्नेह पाती थीं . सत्यसाई की अनन्यभक्त अपनों को स्मृतियों में सदा रहेंगी.
(प्रेषक - यज्ञ दत्त सोहनी (पुत्र). )
smt uma sohani
No comments:
Post a Comment