श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री सुंदरलाल जी पगारे


श्री सुंदरलाल जी पगारे 

पिता श्री गेंदालाल जी पगारे
जन्म दिनांक :- सन 1922
पुण्य तिथि :- 30/05/1994  (जेष्ठ,कृष्ण पक्ष सत्तमी)

  गोत्र :- कौशिक 
 आपका जन्म प्रतिष्ठित पगारे परिवार में टाकली बड़गांव पश्चिमी निमाड़ में हुआ था आपके पिता का नाम गेंदालाल जी पगारे, उनके पांच पुत्र और दो पुत्रियां है पुत्रों में आप सबसे बड़े पुत्र थे आपको पूरा गांव मोटा भाई के नाम से जानता है

आप घर पर ही रह कर कृषि कार्य करते थे और बाकी सब भाई ने पूज्य पिताजी और आपके मार्गदर्शन में सनावद में शिक्षा प्राप्त  की जिन्होंने बाद में अच्छी नौकरियां प्राप्त की । अभी भी हमारा परिवार संयुक्त परिवार है और पूर्व में बड़गांव से ही विवाह आदि सारे कार्यक्रम आपके मार्गदर्शन में हुवे।आपका विवाह धार के शर्मा परिवार में हुआ आप के 1 पुत्र और 5 पुत्रियां क्रमश पुत्र 1)शिवनारायण पगारे पुत्री 2) स्व, उमा देवी पति विश्वनाथ प्रसाद सोहनी खलघाट , 3)श्रीमती प्रभा कैलाशचंद्र सोहनी कसरावद , 4)श्रीमती सुलभा गोपालकृष्णजी मलतारे धामनोद , 5) श्रीमती सुलोचना अमरीश जी शर्म सिंगुन , 6)श्रीमती शोभा श्रीरामजी भटोरे खरगोन है।*

निश्चित ही अपने जीवन में संघर्ष किया सती माता की कृपा और माता पिता के आशीर्वाद से और भाइयों के आपसी प्रेम और सहयोग से सारा परिवार सुखी है।

प्रेषक :- शिवनारायण पगारे इंदौर 

--------------------------------------

sundar lal pagare 

No comments:

Post a Comment