स्वर्गीय श्री अमृत लाल चौकडे़
जन्मतिथि *०९-०३-१९२७* - पुण्यतिथि *19-०१-२०१७*।
आप खरगोन जिले की राजगढ़ तहसील के छोटे से ग्राम पाडल्या करही के मूल निवासी हैं । इनके पिता श्री सीताराम जी चौकडे़ प्रधान अध्यापक तथा माता प्यारी बाई है । इनकी पत्नी श्रीमती बसंती देवी चौकड़े है । यह ज्येष्ठ पुत्र थे ।