जन्मतिथि 08,-10-1918 - पुण्यतिथि 16 दिसम्बर 2007
पैठन्यं गौत्र
ढ़कलगांव निवासी श्री देवारामजी चतुर्वेदी की पांच सन्तान थी। तीन बेटे एवं दो बेटियाँ। श्री शंकरलाल जी मंझले बेटे थे। इनका जन्म 08,-10-1918, तिथि से अश्विन माह में । नवरात्रि की दूज के दिन। देवी माता की विशेष कृपा थी।इनकी माता का नाम तुलसां बाई था।बचपन इसी गांव में बीता।प्राथमिक तक की शिक्षा भी ढ़कलगावँ में ही हुई। अपने ही गावँ में शिक्षा के अभाव में इसके बाद की पढ़ाई के लिये पास ही सनावद नाम से गांव है जो कि टप्पा कहलाता था ।