श्रीमती कृष्णा बाबूलाल उपाध्याय
माताजी का जन्म 03 नव 1946 आँवला नवमी को हुआ था, नानाजी मुरलीधर जी पूरे और नानीजी श्रीमती दमवंती पूरे के घर पालसूद में भरापूरा परिवार 2 भाई 3 बहने , माँ सबसे वरिष्ठ सन्तान थीं। पालसूद हमारे नानाजी का पुश्तेनी गांव था । माँ की बचपन की यादों में मण्डलेश्वर भी बहुत बसता था जहाँ वो गर्मी की छुट्टियों में भाई बहनों के साथ नर्मदा जी का आनन्द लेते थे ।
विवाह हुआ पश्चिम निमाड़ के कस्बे साटकुर के उपाध्याय परिवार में हुआ। उस समय गाँव में परिवार जमीन जायदाद के साथ बड़े ही समृद्ध परिवारों में गिना जाता था ।
भाई - श्री अशोक पुरे , श्री प्रदीप पुरे (स्वामी )
बहन - श्रीमती श्यामा महेंद्र शर्मा , श्रीमती पदमा विजय बक्षी , श्रीमती कल्पना कल्याण गीते
पुत्र - श्री नरेन्द्र श्री अजय
पुत्रवधू - प्रीति नरेन्द्र उपाध्याय , श्रीमती बिंदु अजय उपाध्याय
पुत्री - श्रीमती विजया रविन्द्र नारमदेव
दामाद - श्री रविन्द्र नारमदेव
श्राध्द पक्ष की सप्तमी को 15 सितम्बर 2015 को मा का मोक्ष हुआ।
परिवार की ओर से
सादर प्रणाम
श्रद्धांजलि।
-------------------------------
smt krishna babulal upadhyay
No comments:
Post a Comment