जन्म- बसंत पंचमी सन् 1935 और मृत्यु 11अक्टूबर सन् 2013.
उनका स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है।
मेरी सासू जी श्रीमती बसंती चौकड़े का जन्म मोखल गांव खंडवा के श्री नारायण राव उपाध्याय एवं दुर्गा देवी की पुत्री के रूप में हुआ ।आप का विवाह श्री अमृतलाल चौकड़े के साथ हुआ। पति की अल्प आमदनी में 8 सदस्यों से भरे पूरे परिवार का पालन पोषण पूरी संजीदगी से किया।
धार्मिक आस्था एवं सामाजिक सद्भाव में विश्वास रखने वाली मेरी सासू मां ने जीवन के अंतिम सालों में कैंसर से जमकर संघर्ष किया और शल्य क्रिया के बाद पुनः सरल जीवन जीने लगी ।अंततः:करीब ढाई वर्ष बाद कैंसर ने ही उनके प्राण लिये ।एक बहू के रूप में उनका अपार स्नेह पाकर मैं अपने जीवन को धन्य मानती हूं।
उन्हें हमारा सादर नमनउनका स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है।
प्रेषक : श्रीमती ज्योति हिमांशु चौकड़े (पुत्रवधू )
---------------------------------------------
basanti amritlal choukade
No comments:
Post a Comment