श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री नारायणराव जी पगारे

 स्व श्री नारायणराव जी पगारे
 पिता स्व. श्री रामभाउ जी पगारे
जन्मतिथि :- सन - 1911
पुण्यतिथि :- 07/09/1985 (जन्माष्टमी तिथि)
गौत्र :- कौशिक
आप का जन्म टाकली बड़गांव के प्रतिष्ठित पगारे परिवार में हुवा था। माता नाम सौ. सरस्वती देवी था। आप अपने पिता के मजले पुत्र थे।
आप ने अपने समय मे होलकर कॉलेज के गंभीर ब्लॉक में रहकर उच्चशिक्षा प्राप्त की आप की अंग्रेजी,मराठी भाषा पर अच्छी पकड़ थी। आप का अपने क्षेत्र में वर्चस्व होने के कारण इस हेतु आप से उच्चस्तरीय अधिकारी बड़गांव घर पर मिलने आते थे।
आप क्रियात्मक स्वभाव के व्यक्ति थे। और सदैव गतिशील रहते थे हमेशा योजना बनाकर कार्य करते थे। अकर्मण्यता को आप कभी सहन नहीं करते थे। अपने विस्तृत कृषि भूमि का कार्य भार सम्भाला आप का कर्म क्षेत्र बड़गांव रहा आप ने अपने परिवार को संगठित रखा। आपके एक पुत्र स्व. श्री प्रहलाद राव जी पगारे एवं पांच पुत्रिया थी। 

प्रेषक: दिलीप पगारे, सनावद

-------------------------------------
narayan rao pagare

No comments:

Post a Comment