स्वर्गीय श्री अमृत लाल चौकडे़
जन्मतिथि *०९-०३-१९२७* - पुण्यतिथि *19-०१-२०१७*।
उनका स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है।
आप खरगोन जिले की राजगढ़ तहसील के छोटे से ग्राम पाडल्या करही के मूल निवासी हैं । इनके पिता श्री सीताराम जी चौकडे़ प्रधान अध्यापक तथा माता प्यारी बाई है । इनकी पत्नी श्रीमती बसंती देवी चौकड़े है । यह ज्येष्ठ पुत्र थे ।
आपकी शिक्षा पाडल्या में ही हुई उसके पश्चात मध्य भारत की देवास स्टेट के आबकारी विभाग में इंदौर ,ग्वालियर और देवास में आपने कार्य किया ।बाद में मध्य प्रदेश निर्माण होने पर कलेक्ट्रेट शाजापुर में सेवानिवृत्ति पर्यंत कार्यरत रहे । आप बचपन से ही गंभीर, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ रहे। हारमोनियम एवं संगीत का शौक होने से मंदिरों में और संगीत के कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे । खाली समय में रेडियो सुनना और हारमोनियम बजाना और भजन गाने का आपको बहुत शौक था, वह गजल भी बहुत अच्छा गाते थे ।
वर्षों तक डीएम के लीडर जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए भी सदैव ईमानदार रहे।उन्हें कभी क्रोध नहीं आता था, पूरे जीवन वे सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर चलते रहे । सुबह शाम दोनों समय पैदल घूमने का शौक था, यही कारण था कि 90 वर्ष की आयु तक स्वस्थ रहें। जीवन के अंतिम समय में पक्षाघात के अलावा उन्हें कोई बीमारी नहीं रही। वह सदा हंसमुख स्वभाव के थे और सब को हंसाते भी रहे ।
उन्हें हमारा सादर नमनउनका स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है।
प्रेषक : श्रीमती ज्योति हिमांशु चौकड़े (पुत्रवधू )
amritlal choukade
No comments:
Post a Comment