श्री गजानन पुरे सिमरोल
श्रीमती गंगाबाई गेंदालाल जी खेड़े
श्रीमती गंगाबाई गेंदालाल जी खेड़े
1914 - 1998 गोत्र - मुदगिल
श्रीमती गंगा बाई का जन्म सन् 1914 में खण्डवा में हुआ। इनके पिता का नाम श्री रामरतनजी साध तथा माता का नाम श्रीमती दमयन्ति बाई था। इनके पिता खेती बाड़ी से समृध्द थे।वे मुंशी थे और मुंशीजी नाम से जाने जाते थे।
डॉ. विजयेन्द्र रामकृष्ण शास्त्री
स्व. प्रोफेसर डॉ. विजयेन्द्र रामकृष्ण शास्त्री, ज्योतिष के मूर्धन्य विज्ञान एवं होल्कर स्टेट के विद्वत परिषद के आदरणीय आचार्य पं. रामकृष्ण शास्त्री के ज्येष्ठ पुत्र थे। डॉ. शास्त्री ने स्नातकोत्तर शिक्षा इंदौर से प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण की। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा श्री वैष्णव स्कूल के प्रथम मेरिट विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण की थी। होल्कर महाविद्यालय से रसायन शास्त्र विषय में एम.एससी. प्रथम स्थान के साथ उनीर्ण को और छात्रसंघ के निर्विरोध अध्यक्ष भी रहे। खेलों में भी सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समस्त कठिन योगासन वे सहजता से कर लेते थे। डॉक्टरेट उपाधि कालांतर में विक्रम विश्वविद्यालय से प्राप्त की। सन् 1964 से उज्जयिनी की कर्मस्थली के रूप में चुनकर यहीं के होकर रह गए।
श्रीमती शारदा देवी उपाध्याय
श्री महादेव प्रसाद उपाध्याय
पं रामकृष्ण सिद्धेश्वर भट्ट
श्री गेंदालाल जी खेड़े
श्री गेंदालाल जी खेड़े
जन्म सन् 1906
स्वर्गवास 26 -01-1994
गोत्र - मुदगिल
मूल निवासी - ग्राम रहाड़कोट तह. बड़वाह जिला खरगोन
सन् 1906 में श्री गेंदालाल जी का जन्म हुआ आपके पिताजी का नाम श्री तुकारामजी खेड़े एवं माता का नाम श्रीमती घीसी बाई था। आप अपने पिता की चौथी सन्तान थे। आपका विवाह खण्डवा निवासी श्री रामरतन जी साध की बेटी गंगा बाई के साथ हुआ था।
आप पैतृक पटवारी पद पर रहे, सन् 1962 में मध्यप्रदेश शासनकाल में राजस्व निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए।
आप शुरू से ही बड़े ही मेहनती, कर्मठ, ईमानदार एवं स्वाभिमानी थे। आपने अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया।
आपकी बहन जो असमय ही विधवा हो गई थी उन्हें व उनके 5 बच्चों को 20 वर्ष तक आपने अपने पास रख कर देखभाल की और उन्हें पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया।
आप अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा सब की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
आप भरेपूरे परिवार के मुखिया थे, जिसमें चार पुत्र और तीन पुत्रियाँ है और नाती पोती से भरापूरा परिवार है।
मुझे भी अपने दादाजी का बहुत स्नेह और लाड़ मिला और जीवनोपयोगी बहुत सी बातें सीखने को मिली।
26 जनवरी 1994 तिथि - पौष शुक्लपक्ष चतुर्दशी को आपका स्वर्गवास हो गया।
पूज्यनीय दादाजी को शत शत नमन....
श्रीमती रीना अश्विन शुक्ला
( पोती )
--------------------
Gendalal khede
श्रीमती गिरिजा सोहनी
श्रीमती गिरिजा सोहनी पत्नी स्व रामनारायण सोहनी एवं पुत्री स्व श्री गौरीशंकर जी शर्मा झाकरूड।
गोत्र :- वत्स
जन्म दिनांक :- 01/01/1933
शिक्षा प्रारम्भिक पुण्य
तिथि 20, सितम्बर,2019
श्री रामनारायण जी सोहनी
श्री रामनारायण जी सोहनी सुपुत्र श्री स्व पंडित शिवलालजी सोहनी मूलनिवासी ग्राम, घुघरियाखेडी वत्स गोत्र जन्म 1924 शिक्षा बीए.एलएल.बी
पुण्य तिथि :- 12/5/95