श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री महादेव प्रसाद उपाध्याय

 

मेरे पिता स्व महादेव प्रसाद उपाध्याय का जन्म तलवाड़ा डेब के किशनलाल जी उपाध्याय परसाई परिवार में 1928 में हुआ आपकी प्राम्भिक शिक्षा बड़वानी में हुईआपके बड़े भ्राता स्व विष्णुराम जी उपाध्याय बड़वानी स्टेट में तहसील में न्याजिर थे,
मेट्रिक में अव्वल नम्बरों से पास हुए पढ़ाई में होशियार आरएसएस के विचारों से बहुत प्रभावी थे 2 साल घर से बाहर रहकर प्रचार प्रसार किया बाद में 1944 में  उनके छोटे  भ्राता रामनारायण उपाध्याय उन्हें दिल्ली ले गए बाद में उनका एडमिशन ऑटिमोबाइल में डिप्लोमा कोर्स हेतु दयाल बाग कॉलेज आगरा में करवाया वहाँ उत्तीर्ण करने के बाद 2 साल दिल्ली में pvt जॉब किया और aimaai डिग्री कोर्स किया बाद में उन्हें cto deppt सेट्रल gov में जॉब  असिस्टेन्ट इंजीनियर पद पर हो गया 1954  में शादी  शारदा देवी  जो स्व बाबूराव जी नारमदेव प्रसिद्ध परिवार धार  से हुआ  बड़े बड़े ट्रैक्टर्स का deppt था जो जमीन के समतलीकरण हेतु उनका कैम्प 1955 में हरदा आगया वो दो वर्ष बाद बाड़ी बरेली   कैम्प गया वहाँ बाद में 1958 कई 6 मई को इंदौर भोपाल के बीच एक्सीडेंट  हो गया आप अपनी यूनियन के प्रेसिडेंट रहे थे बहुत स्वाभिमानी देश भक्त थे।

(प्रेषक: योगेश उपाध्याय: सुपुत्र)

Mahadev prasad upadhyay 

No comments:

Post a Comment