श्री गेंदालाल जी खेड़े
जन्म सन् 1906
स्वर्गवास 26 -01-1994
गोत्र - मुदगिल
मूल निवासी - ग्राम रहाड़कोट तह. बड़वाह जिला खरगोन
सन् 1906 में श्री गेंदालाल जी का जन्म हुआ आपके पिताजी का नाम श्री तुकारामजी खेड़े एवं माता का नाम श्रीमती घीसी बाई था। आप अपने पिता की चौथी सन्तान थे। आपका विवाह खण्डवा निवासी श्री रामरतन जी साध की बेटी गंगा बाई के साथ हुआ था।
आप पैतृक पटवारी पद पर रहे, सन् 1962 में मध्यप्रदेश शासनकाल में राजस्व निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए।
आप शुरू से ही बड़े ही मेहनती, कर्मठ, ईमानदार एवं स्वाभिमानी थे। आपने अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया।
आपकी बहन जो असमय ही विधवा हो गई थी उन्हें व उनके 5 बच्चों को 20 वर्ष तक आपने अपने पास रख कर देखभाल की और उन्हें पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया।
आप अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा सब की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
आप भरेपूरे परिवार के मुखिया थे, जिसमें चार पुत्र और तीन पुत्रियाँ है और नाती पोती से भरापूरा परिवार है।
मुझे भी अपने दादाजी का बहुत स्नेह और लाड़ मिला और जीवनोपयोगी बहुत सी बातें सीखने को मिली।
26 जनवरी 1994 तिथि - पौष शुक्लपक्ष चतुर्दशी को आपका स्वर्गवास हो गया।
पूज्यनीय दादाजी को शत शत नमन....
श्रीमती रीना अश्विन शुक्ला
( पोती )
--------------------
Gendalal khede
No comments:
Post a Comment