श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्रीमती शारदा देवी उपाध्याय

मेरी माता जी स्व शारदा देवी उपाध्याय का जन्म 24 अप्रेल 1934 में धार के प्रसिद्ध समाज सेवी स्व बाबूराव जी नारमदेव जी के यहाँ हुआ प्राम्भिक शिक्षा  मेट्रिक विद्यविनोदिनी से प्राप्त की  आपका विवाह 1954 में तलवाड़ा डेब् के उपाध्याय परिवार में स्व महादेव प्रसाद उपाध्याय के साथ हुई
, 1955 में पुत्र प्राप्त हुआ अपने पति के साथ 1955 56 में हरदा में रहे 1956 के बाद बाड़ी  बरेली  कैम्प चला गया वहाँ 2 साल रहे मेरे पिता जी का निधन एक्सीडेंट में 16 मई 1958 में हो गया बाद में 5 वर्ष तलवाड़ा डेब् रहे बाद मद मेरे मामा स्व सुरेश नारमदेव जी के अथक प्रयास से माताजी को शिक्षिका पद प्राप्त हुआ ,आप दोड़वा ग्राम में 1963 से 1978 तक रही पूरा ग्राम उन्हें मम्मी जी के नाम से जानता था मृदु भाषी थी ग्रामीण बंधु इतने  प्रभावित थे खुली खिड़की में कई बार सब्जी भाजी मूली फल आदि डाल जाते थे 1978 से सेगांव उन के समीप रही वहाँ पूरा ग्राम भुवाजी के नाम से जानता था ,1993 में स्वास्थ्य ठीक नही होने से vrs ले लिया आपने रामचरितमानस का पूरी जिंदगी पाठ किया सुदामा नगर रामायण महिला मंडल कु सदस्य रही , 2013 में लिवर के रोग के कारण आपका देहांत हो गया।

(योगेश उपाध्याय: सुपुत्र)


----------------------------

Smt.sharda mahadev upadhyay

No comments:

Post a Comment