स्वयं के निर्णय के प्रति दृढ़ संकल्पित होना ही उनका मूल स्वभाव रहा है और इसीलिए सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने इंडस्ट्रियल एस्टेट पोलोग्राउंड स्थित एक प्रायवेट कं. IAHA में नौकरी की कुछ समय पश्चात इसी कं. को किराये पर चलाया!
दि.08 मार्च 1990 बुधवार को हमारे प.पू. पिताजी ने स्वयं के उद्योग "मेसर्स प्राईमा इण्डस्ट्रीज़" की स्थापना की और उत्तरोत्तर
उन्नति करते हुये सफलता के शिखर पर पहुँचाया! उद्योग जगत में आज भी उनका नाम म.प्र. के सफलतम व अनुभवी उद्योगपतियों में लिया जाता है! उनकी प्रसिद्धि का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्हें "Pioneer of the Industrial Ovens" कहा जाता है!
अपने उद्योग की व्यस्तता के बावजूद वे सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारीयों के प्रति भी उतनें ही सजग रहे तथा हमेशा लोगों की सहायता के लिए भी तत्पर रहे!
उनके स्वभाव की एक विशेषता यह भी रही की वे बहुत कम शब्दों व नपी तुली भाषा में अपनी बात रखते थे!
कर्मठता व पुरुषार्थ के धनी हमारे प. पू. पिताजी ने दि.12 मार्च 2016 को अपने भौतिक शरीर को त्याग कर सूक्ष्म शरीर धारण किया!
(आनंद बक्षी )
------------------------------------------
vijay ramkrishna baxi,
मेरी बैंक से दादा की फैक्ट्री पास ही थी, चाहे जब चले जाते थे नया क्या है वो बताते थे ।
ReplyDeleteबेहतरीन स्पेशल चाय का इंतजार पूरा होता और चुस्कियों के गप्पे अनवरत।
उनके व्यक्तित्व मे सरलता, बुद्धिमानी औऱ परिश्रम का बेजोड़ संगम था। बनावटीपन से कोसों दूर, मुक्त हास्य से भरपूर।
दादा को ह्र्दय से प्रणाम श्रद्धांजलि।
🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteअद्भुत व्यक्तित्व के धनी मुझसे बहुत सी बात शेयर करते थे
विनम्र श्रद्धांजलि
🙏🙏🙏🙏