श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री मुरलीधर हीरालालजी पुरे

स्व.  मुरलीधर पुरे (हमारे पिताजी ) जिनका जन्म 1920 में निमाड़ के पालसुद गांव में हुआ था दादा जी हीरालाल पुरे पेशे से पटवारी रहे किन्तु बड़े तपोनिषट साधु जीवन वाले रहे  हमारे पिताजी की प्रारंभिक शिक्षा मणडलेशवर  में हुई थी | 1936 मे इन्दौर आगये महाराजा शिवाजी राव से मेट्रीक किया था 1944 में  हमारी बाई दमयंती बाई से विवाह हुआ था  चार पुत्री एवं दो पुत्र हुए |

करीब 40 वर्ष म प्र वि म में सेवा कर 80 मे रिटायर हुए  पिताजी सादा जीवन उच्च विचार के रहे  बेहंद ईमानदार  सत्यवादि रहे|  पिताजी ने संगीत एवं चित्र कारी की शिक्षा ली थी  आजीवन शौक रहा मिट्टी के गणपति बनाने में सिद्ध हस्त थे   मोहल्ले में एवं रिश्ते दारो  के आग्रह पर  मूर्ति तो का निर्माण करते थे  आजीवन घूमने का शौक रहा  90 वर्ष की आयु में 2010 मे28 दिसम्बर को  प्रात  संसार से विदा लीं  परिवार को सदा सर्वदा याद रहेंगे  

 श्रध्दा सुमन समर्पित।  हरीओम

( प्रदीप पुरे )

--------------------------------------

murlidhar ji purey pure

1 comment:

  1. श्रद्धेय आदरणीय को सादर प्रणाम करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि
    🙏🙏🙏

    ReplyDelete