हमारी माताजी स्वर्गीय दमयंती बाई पुरे का जन्म माण्डव के पास नालछा में 1930के लगभग हुआ था हमारे नाना दामोदर राव शर्मा महू में टेलरीग क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे
हमारी बाई का बाल्यकाल उनके मामा लक्ष्मी नारायण मोयदे घर पर हुआ प्रारम्भिक शिक्षा मण्डलेशवर में 5 वीं तक हुई थी 14 वर्ष की उम्र में मुरलीधर पुरे से शादी हो गई थी हम दो भाई एवं चार बहनों कि जन्म हुआ परिवार बड़ा था पर अपनी सुझ बुझ से कुशलता पूर्वक परिवार कि पालन किया उसकी विशेषता रही जबरदस्त धार्मिक प्रवृत्ति मिलनसार सदा हंसमुख अभावों का लेष मात्र जिक्र नहीं था सबकी मदद करना यह भाव रहता था हम लोगों के जीवन में थोड़ी बहुत अच्छा ई है तो मां के कारण 7 सितंबर 1999 में इस संसार से सदा के लिए बिदा हो गई मृत्यु पर्यन्त याद रहेंगी |
शत् शत् नमन। हरीओम ।
(प्रदीप पुरे )
--------------------------------------------------------
damayanti bai purey
No comments:
Post a Comment