श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री संजय जगदीश चौरे

 

जन्म 24 जून 1971 - मोक्ष 28 जुलाई 2016 

स्व. संजय चौरे (सुपुत्र स्व. श्री जगदीश चौरे) जो कि हमारे परिवार के हीरो के रूप में चर्चित रहे उनका जन्म 24 जून 1971 को उज्जैन में हुआ मात्र 19 वर्ष में उन्होंने हांगकांग जाकर नोकरी की उस समय में उज्जैन के नार्मदीय समाज से बिरले लोग ही विदेश जा पाते थे | 1995 में उन्होंने हांगकांग से पनामा जाकर वहाँ जाकर नोकरी की

उनको हिन्दी , अंग्रेजी , स्पेनिश में अच्छी पकड़ थी विदेशों में रहकर भी अपनी संस्क्रति को अपनाए ही नही वरन उसका प्रचार भी किया हिन्दी में बहुत सी कविताएं लिखी 1999 में भारत आकर अपना जीवन व्यतीत किया बहुत खुश मिजाज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी औऱ हरदम सहायता के लिए तत्तपर रहते थे छोटी बालिकाओं से विशेष स्नेह रखते थे वे ज्योतिषी विद्या के भी अच्छे जानकार थे आयुर्वेदिक  दवाइयों का भी अच्छा ज्ञान था  28 जुलाई 2016 को अचानक ही हम सभी को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए , भैया मेरे मित्र मेरे पिता समान रहे और मेरी हर समस्या की समाधान के लिए आगे रहे |

हम सभी की तरफ से उनको भावभीनी श्रद्धांजलि |

(प्रकाश चन्द्र चौरे)

----------------------------------------------------

sanjay chourey ujjain

No comments:

Post a Comment