श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री जगदीश चन्द्र चौरे उज्जैन

स्वर्गीय श्री जगदीश चन्द्र चौरे (सुपुत्र:  स्व. श्री घांसीराम जी चौरे)हमारे पिताजी जिनका जन्म 1 फरवरी 1937 को खण्डवा जिला में हुआ 12 वर्ष की आयु में दादाजी के निधन के बाद इंदौर आये और संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययन किया पिताजी जन्म कुंडली का विशेष ज्ञान रखते थे

तथा अच्छे भविष्यवक्ता थे कभी कभी कविता लेखन भी करते थे 1964 में शारदा देवी से विवाह किया और तीन पुत्रों के पिता बने अपनी संतान की पढ़ाई में कोई कमी नही रहने दी और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने लायक बनाया उन्होंने कई लोगों की जिंदगी बदल डाली और अपना भक्त बनाया 14 वर्ष तक लकवा पीड़ित रहे और 4 दिसम्बर 2008 को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली

हम परिवार सहित उनको सादर श्रद्धांजलि देते है

(प्रकाशचंद्र चौरे)

--------------------------------------------------------

jagdish chandra chourey ujjain

No comments:

Post a Comment