उनका विवाह श्रीमती शान्ति शर्मा (सुपुत्री गजानन राव जी शर्मा ,मनावर ) से दिनांक 24/02/1975 को हुआ। उनका व्यावसायिक कार्यकाल मुख्यतः पश्चिम निमाड़ (खरगोन ,बड़वानी ) मे बीता। वे S D O (T )के पद पर रहते हुए वर्ष 2009 मे सेवा निर्वत हुए। अल्पकालीन बीमारी के बाद मेरे पिता का देवलोक गमन दिनांक 7 मार्च 2013 (फाल्गुन कृष्ण दशमी ) को हुआ।
मेरे पिता पारिवारिक एवं विभागीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए न केवल अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाया बल्कि सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया । वे दयालू व्यक्तित्व के थे और अनजान व्यक्ति की भी मदद के लिए तत्पर रहते थे। मेरी दोनों बहने और मैं, मेरे पिताजी के पारिवारिक आत्मियता ,कर्तव्यनिष्ठता और सौहार्द को यदि निभा पाए तो यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सुनीत सुरेशचंद्र शर्मा
Suresh Chandra sharma khargone
No comments:
Post a Comment