श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री बाबूलाल गेंदालाल पगारे

प्रातः वंदनीय पुण्यमयी देवी नर्मदा तट रावेरखेड़ी, के पास प्रसिद्ध निमाड़ में महासतिमाता के ग्राम- बड़गाँव टाकली के भक्तिमान्यः नार्मदीय ब्राह्मण समाज के श्रद्धा-भक्ति से जीवनपर्यन्त प्रतिदिन नित्यकर्म भगवदाराधन, श्री विष्णुसहस्त्रनाम पाठ, जगतगुरू आदि शंकराचार्य विरंचितम् नर्मदाष्टक पाठ, देवपूजन "स्व. श्री बाबूलाल पगारे" पिता स्व. श्री गेंदालाल पगारे मध्यप्रदेश खनिज कर्म विभाग से सेवानिवृत्त
(इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर रायपुर (छ.ग.) (देवास) जन्मदिवस दिनांक ०७.०८.१९२८ प्रभूलीन १४.०३.२०१५ आप नार्मदीय ब्राह्मण समाज रायपुर(छ.ग.) के अध्यक्ष रहकर संघठन को मजबूत किया तथा देवास में श्रीविष्णोर्दिव्यसहस्त्रनामस्त्रोत्रम् पारायणी मण्डल में सक्रिय रूप से भागीदारी की थी। आपके उपर युवावस्था में दुखद वज्रपात पत्नी स्व. अ.सौ. सेवन्ती बाई पगारे का आकस्मिक स्टोव में जलकर निधन हो गया। आपने नादान चार पुत्रौं एवं एक पूत्री के लिए अत्यंत संघर्ष कर उनका पालन-पोषण शिक्षा  हेतु सतत् सेवारत रहे विधि का विधान ने और कहर ढाया दो युवावस्था के पुत्रों स्व. श्री श्रीहरी पगारे  की भिलाई स्टील प्लांट में  रायपुर से नोकरी जाते हुये भोर प्रातः घने कोहरे के कारण ट्रक एक्सिडेंट में आकस्मिक निधन एवं स्व. हरिश पगारे का  ह्रदय घात से आकस्मिक निधन हो गया था। जिन्हें कन्धा दिया, फिर भी सारे दुखों को सहने के बाद भी अपने अधिकारों के पालन हेतु प्रयास करने वाले ऊर्जाओं की शक्ति संचय कर अन्ततक ह्रदयानन्द मत्रोंचार भजन किर्तन सनातन धर्मशास्त्रसम्मत धर्मानुष्ठान भक्तिमान्यः हो समाज को गौरवान्वित किया सादर शत् शत् नमन।

--------------------------

Babulal Gendalal pagare

No comments:

Post a Comment