श्रद्धांजलि में सर्च कीजिये

श्री गजानन राव जी शर्मा मनावर

श्री गजानन राव जी शर्मा मनावर

मनावर का शर्मा परिवार निमाड़ में एक जाना पहचाना परिवार है मेरे पिताजी श्री गजानन राव पिता विष्णु राम जी के नाम से जाने जाते थे हमारा परिवार पहले बांकानेर में रहता था बाद में शिक्षा एवं स्वास्थ्य कारण से मनावर आकर रहने लगा

मेरे सबसे बड़े दादा का नाम चुन्नीलाल जी था उनके 3 पुत्र विष्णु राम किशन लाल एवं नारायण था विष्णु राम जी को तीन पुत्र सदाशिव गजानन एवं वंशी था जी थे गजाननराव जी के 3 पुत्र जगदीश सुरेश एवं रमेश है 

गजाननराव जी का विवाह भुयदा ( जोशी परिवार सीता बाई )से हुआ था जो धर्मपुरी के नर्मदा के उस पार स्थित था ।

पिता जी का जन्म 11 जून 1913 को हुआ था चौथी पांचवी तक पढ़ने के बाद नौकरी मिल जाती थी पटवारी की नौकरी मिल गई थी ।

अच्छे खान-पान के कारण 93 साल की उम्र निकाली घर में अनुशासन था उसका पालन करना पड़ता था पूरा जीवन साइकिल से ही चले जिससे स्वास्थ अच्छा रहा। 88 साल की उम्र तक सायकिल से खेत पर जाते थे। ऊँचाई 6 से ज्यादा थी ।प्रभवशाली व्यक्तित्व और हर काम उत्साह के साथ करते थे।

उनका स्वर्गवास दिनांक 5 -3 - 2006 को हुआ। 

जगदीश चंद्र गजानन जी शर्मा

( gajanan rao sharma manawar

No comments:

Post a Comment