उनका जन्म 3 मार्च 1948 को ग्राम जसवाड़ी जिला खण्डवा में हुआ था नानाजी ( पंडित लक्ष्मी नारायण जी भट्ट )बताते थे 7 भाई बहनों में पढ़ाई में सबसे होशियार हमारी माँ थी।
सन 1966 में विवाह हुआ माताजी बहुत ही धार्मिक और भक्त महिला थी हर उपवास करना उनके स्वभाव में था नित्य पूजा पाठ करना गोमाता के दर्शन करना तुलसी के दर्शन करना रोजाना का काम था मांडने ( गेरू और चाक मिट्टी) में उनका कोई सानी नही था भजन बहुत ही मधुर आवाज में गाती थी। पिताजी कहा करते थे कि तुम्हारी माँ देवी है।
15 अक्टूबर 2018 को स्वस्थ रहते हुए अंतिम सांस ली।
हम उनको ह्रदय से श्रद्धांजलि देते हैं।
(प्रकाश चौरे)
(Smt sharda devi chourey)
No comments:
Post a Comment